(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन के नवागंतुक एसडीएम
अतुल कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा। राजस्व संबंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
कोंच से स्थानांतरित होकर आए नवागंतुक एसडीएम अतुल कुमार ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि उनकी प्राथमिकता में होगा कि सरकार की योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। गोशालाओं की व्यवस्थाओं का दुरूस्त किया जाए और उनके चारे पानी का उचित इंतजाम हों। राजस्व संबंधी विवादों को निपटाना भी उनकी प्राथमिकता में होगा। कोई भी शिकायतकर्ता बिना किसी हिचक से उनके कार्यालय में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। उनका समस्या का उचित समाधान कराया जाएगा। 2019 बैच के पीसी एस अधिकारी अतुल कुमार की पहली पोस्टिंग झांसी में हुई थी। तीन साल मोंठ सदर, गरौठा और कोंच के बाद अब जालौन में उनकी पोस्टिंग हुई है। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
