Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एसडीएम जालौन ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण,, दिए आवश्यक निर्देश

Jalaun news today । जालौन नगर के एसडीएम ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए तहसील क्षेत्र के ग्राम पंडितपुर, बिजवहा और करमुखा में बने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए लगभग एक माह का समय शेष है। ऐसे में बूथों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की कवायद की जा रही है। एसडीएम अतुल कुमार ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंडितपुर, बिजवहा और करमुखा में बने मतदेय बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिसमें उन्होंने बूथों पर छाया, पानी, शौचालय, रैंप आदि को देखा। जिस पर वह संतुष्ट दिखे। कुछ बूथों तक पहुंचने वाले रास्ते में छोटे मोटे गड्ढे आदि मिलने पर एसडीएम ने प्रधान को तत्काल गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर छाया की व्यवस्था नहीं है वहां मतदान के दिन छाया की व्यवस्था की जाए। ताकि आने वाले लोगों को धूप में खड़ा न होना पड़े। सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त करके रखें। बूथ पर बिजली, बल्ब आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा जिससे वह सन्तुष्ट दिखे।

Leave a Comment