(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । लोकसभा चुनावों को देखते हुए एसडीएम ने तहसील क्षेत्र में स्थित बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनावों को देखते हुए लगातार तैयारियों में लगा हुआ है। रविवार को एसडीएम ने तहसील क्षेत्र में स्थित प्रतापपुरा, मदारीपुर और कुठौंद के बूथों पर पहुंचे। जहां उन्हों बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद मिले। बूथ पर मतदाता सूची को प्रदर्शित किया गया और मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। बूथों पर पहुंचकर लोगों ने भी अपने नाम की जानकारी ली।
इस दौरान एसडीएम ने मतदाता सूची को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर से सवाल जबाव भी किए। उन्होंने कहा कि बूथ पर आए व्यक्ति को तसल्लीपूर्वक उनकी समस्या को सुनें और उनकी समस्या का समाधान करें। यदि कोई सूची में अपना नाम देखना चाहता है तो उसका नाम भी सूची में दिखाएं और पढ़कर सुनाएं।