एसडीएम जालौन ने किया गौशाला का निरीक्षण,, प्रधान व सचिव को लगाई कड़ी फटकार, दिए ये निर्देश

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुर स्थित गोशाला में चार गोवंशों की मौत होने के बाद उनके शव का नाले में फिकवाने का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने मौके पर जाकर गोशाला का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रणधीरपुर के मजरा जुगराजपुर स्थित गोशाला में चार गोवंशों की मौत हो गई थी। जिन्हें बिना दफनाए ही नाले में फिकवा दिया गया था। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने पर जब इसकी जानकारी एसडीम विनय मौर्य को हुई तो वह तत्काल बीडीओ कुठौंद गजेंद्र प्रताप सिंह,, एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन के साथ मौके पर पहुंच गए। गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रामजी व्यास, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु सेंगर, सुनील सेंगर, अजय सिंह भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि गोशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा नहीं मिला और न ही साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त मिली। ग्रामीणों ने गोशाला में भूसा न रहने से जानवरों के भूखा रहने और केयर टेकर के न रहने से साफ सफाई की व्यवस्था होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने खेतों में अन्ना गोवंश घूमने की भी शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने प्रधान व सचिव को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने गोशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा व चारा का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। गोशाला की नियमित साफ सफाई कराने और 24 घंटे केयर टेकर के गोशाला में मौजूद रहने के भी निर्देश दिए। कहा कि गोशाला के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गोशाला में नियमित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही किसी गोवंश की मृत्यु होने पर उसे खुले में न छोड़ने और मृत पशुओं को दफनाए जाने की भी बात कहते हुए कहा कि मृत गोवंशों को किसी भी दशा में खुले में न छोड़ा जाए उन्हें जमीन में गड्ढा खोदकर दफनाया जाए और उस गड्ढे को मिट्टी से भर दिया जाए।

Leave a Comment