(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन एसडीएम ने तहसील क्षेत्र की छिरिया सलेमपुर की गोशाला का निरीक्षण कर प्रधान व सचिव को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम सुशील कुमार तहसील क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर स्थित गोशाला के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने गोशाला में साफ सफाई व्यवस्था को देखा और गोशाला में नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। पानी की व्यवस्था ठीक मिली। प्रधान प्रतिनिधि आशू तिवारी व सचिव से कहा कि सर्दी को देखते हुए चरही के पानी को सुबह और शाम दोनों समय खाली कर ताजा पानी भरा जाए। ताकि पशुओं को ताजा पानी मिल सके। इसके अलावा गोशाला में पशुओं को ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगे हुए मिले। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। गोशाला में भूसा व भी पर्याप्त इंतजाम मिला। कहा कि पशुओं को भूसा के अलावा नियमित हरा चारा भी खिलाया जाए। गांव में यदि कोई निराश्रित गोवंश मिले तो उसे भी गोशाला में पहुंचाया जाए। गोशाला में पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए गुड़ और आजवाइन भी खिलाई जाए। ठंड को देखते हुए गोशाला में अलाव की व्यवस्था करें। ठंड में गोशाला में पशुओं का नियमित चेकअप कराएं। यदि कोई पशु बीमार हो तो तत्काल उसका उपचार कराएं। किसी भी तरह की हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Contact for advertisement : 9415795867