Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एसडीएम जालौन ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण,, जारी किए निर्देश

SDM Jalaun inspected the examination centre, issued instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुचिता परखने के लिए एसडीएम ने कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज शेखपुर बुजुर्ग का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
गुरूवार से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। इन परीक्षाओं को लेकर क्यूआर कोड लगी हुई उत्तर पुस्तिकाएं, आएमआर शीट और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके। शुक्रवार को एसडीएम अतुल कुमार परीक्षा की शुचिता को परखने के लिए शेखपुर बुजुर्ग स्थित कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में बनी सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों को ओएमआर शीट त्रुटिहीन तरीके से भरवाने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए। उत्तर पुस्तिकाओं के क्यूआर कोड की जांच सही प्रकार से की जाए। किसी भी हालत में केंद्र पर नकल न होने दी जाए।

Leave a Comment