Jalaun news today ।जालौन नगर में बने पोलिंग बूथों का एसडीएम ने निरीक्षण किया और बूथ पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं को भी देखा। पोलिंग बूथ पर अंकित होने वाली सूचनाओं को शीघ्र अंकित कराने एवं सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं की मिलने वाली सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम अतुल कुमार ने जालौन बालिका इंटर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलीमनोहर व नगर पालिका स्कूल में बने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। बूथों पर अंकित सूचनाओं को बारीकी से देखा और उसमें अंकित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी देखे। अधिकारियों के नाम पुराने मिलने पर उन्हें बदलवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जरूरी सूचनाएं भी दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिन स्थानों पर सूचनाएं अपडेट नहीं थीं उन्हें अपडेट कराया। पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के पहुंचने के लिए रैंप की व्यवस्था, पेयजल के लिए लगे हैंडपंप, बिजली व्यवस्था, शौचालय और रसोईघर को देखा। छोटी मोटी कमी मिलने पर उन्हे दुरूस्त के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार एसके मिश्रा, प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
