Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एसडीएम जालौन ने किया मंडी में क्रय केंद्र का निरीक्षण ,,,

SDM Jalaun inspected the purchasing center in the market.

Jalaun news today ।जालौन नगर में मंगलवार को एसडीएम ने मंडी में खुले क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अभी तक मंडी में 8100 क्वंटल गेंहू की खरीद हो चुकी है।
एसडीएम अतुल कुमार ने नवीन गल्ला मंडी परिसर में नीलामी चबूतरे पर खुले 19 सरकारी क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा। जिसमें केंद्रों पर किसानों के लिए सुविधएं मौजूद मिलीं। केंद्र प्रभारियों को कहा कि 100 क्विंटल से अधिक की खरीद का सत्यापन उनकी आईडी से कराय जाए। 100 क्विंटल से कम खरीद का सत्यापन केंद्र पर ही कर लिया जाए। गेंहू खरीद में किसी भी तरह से किसानों को परेशान न किया जाए। ध्यान रहे कि किसान के खातों में धनराशि भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। इसलिए खाता नंबर नाम आदि भरते हुए ध्यान रखें कि कोई गलती न हो जिससे किसान को परेशान होना पड़े। किसानों के खातों में 24 घंटे के अंदर उनकी फसल का धन पहुंच जाना चाहिए। अभी तक हुई खरीद के बारे में मार्केटिंग इंस्पेक्टर मंजीत कुमार ने बताया कि अभी तक गेंहू क्रय कंेद्रों पर 8100 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। इसके अलावा दलहन व तिलहन क्रय केंद्र पर 68 क्विंटल मसूर व 14 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। इस मौके पर मंडी सचिव वीरेंद्र कुूमार, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment