
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अतिवृष्टि व बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उन्हें सरकारी मदद मुहैया कराई जा रही है। राजस्व व चकरोड के मामलों को शीघ्रता से निपटाया जाएगा। यह बात एसडीएम ने तहसील स्थित कार्यालय में एक वार्ता के दौरान कही।
एसडीएम विनय मौर्य ने कार्यालय में जानकारी देकर बताया कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि व बाढ़ के चलते तहसील क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए लेखपालों को निर्देशित किया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पशु और घरों में जहो हानि हुई है सूचना मिलने पर उन्हें मदद दिलाई जा रही है। उनका प्रयास रहेगा कि फरियादी को समय से न्याय मिल सके और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हो सके। तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन से अवैध कब्जों को हटवाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए है तो वह अपने कब्जे हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चकरोड के विवाद और राजस्व संबंधी विवाद भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाएंगे। किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा अथवा दुर्घटना सहायता योजना के लिए पीड़ित को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी को कोई परेशानी अथवा शिकायत होती है तो वह सीधा उनके कार्यालय आकर संपर्क कर सकता है। उनकी शिकायत का उचित निस्तारण कराया जाएगा।

