Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एसडीएम जालौन का काबिले तारीफ काम : अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो,, गाड़ी से निकल रहे एसडीएम ने रुककर की घायलों की मदद

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में ऑटो सवार पांच लोग घायल हुए। मौके से निकल रहे एसडीएम ने गाड़ी रूकवाकर घायलों को निकलवाया और एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी भेजा।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मजीठ निवासी भानु प्रताप अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से अपने गांव वापस आ रहे थे। उरई रेलवे स्टेशन से उन्होंने एक ऑटो किराए पर लिया और परिवार के सभी सदस्य उसमें बैठ गए। ऑटो जब उरई से जालौन की ओर अकोढ़ी दुबे गांव के पास पहुंचा। तभी गायर कट के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर को ऑटो चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय ऑटो चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में ऑटो सवार भानु प्रताप, उनकी मां केसर देवी और पत्नी प्रियंका व पिता रविंद कुमार समेत ऑटो चालक शिवकुमार निवासी उरई घायल हो गए।

ऑटो पलटने के दौरान वहां से जालौन एसडीएम अतुल कुमार निकल रहे थे। जब उन्होंने खाई में ऑटो को खाई में पलटा हुआ उसमें सवारियों को देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और घायलों को बाहर निकलवाया। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस से सवारियों को सीएचसी पहुंचाया। केसर देवी को अधिक चोटें आईं थीं जिसके चलते उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment