(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में एसडीएम अतुल कुमार व तहसीलदार एसके मिश्रा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 20 शिकायतें पंजीकृत हुईं। मौके पर किसी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होना था। अपर जिलाधिकारी के न पहुंचने पर एसडीएम अतुल कुमार की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। मौसम खराब होने के चलते संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 20 फरियादी ही पहुंचे। जिन्होंने अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराई। इनमें सर्वाधिक पांच शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित दर्ज की गई। इसके अलावा पुलिस विभाग की चार, विकास व नगर पालिका की तीन-तीन, बिजली, पूर्ति विभाग, डूडा, समाज कल्याण व उपनिबंधक कार्यालय की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। एसडीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. राजीव दुबे, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, मुकेश कुमार, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, ईओ सीमा तोमर, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
