मिटटी लादकर जा रहे ट्रेक्टर को एसडीएम ने रोककर किये कागजात चेक,

SDM stopped the tractor carrying soil and checked its documents.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में मिट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध रूप से मिट्टी लादकर ले जा रहे तीन ट्रैक्टरों को रोककर जब एसडीएम ने उनके कागजात मांगे तो एक ट्रैक्टर चालक के पास कागजात निकले जबकि दो बिना कागजात मिट्टी ढोते हुए मिले। जिसके बाद खनन विभाग को सूचना देकर दोनों ट्रैक्टरों को कोतवाली में खड़ा कराया गया।
नगर में काफी समय से मिट्टी खनन का अवैध कारोबार चल रहा है। नगर में दिन हो या रात लगातार मिट्टी लदे हुए ट्रैैक्टर फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते हैं। मिट्टी की अवैध कारोबार की जानकारी होने पर एसडीएम अतुल कुमार ने कोतवाली के पास चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान कोंच चौराहे की ओर से मिट्टी लादकर आ रहे तीन ट्रैक्टरों को देखा। जब ट्रैक्टरों को रोककर उनसे कागजात आदि के बारे में जानकारी ली। तो एक ट्रैक्टर चालक ने तो कागजात दिखा दिए। जबकि दो ट्रैक्टरों के चालक बिना कोई कागजात लिए ही मिट्टी की ढुलाई करते हुए मिले। जिस पर एसडीएम ने अवैध रूप से हो रही मिट्टी की ढुलाई की जानकारी खनन विभाग को देकर ट्रैक्टरों को कोतवाली में खड़ा करा दिया है।

Leave a Comment