सचिव ने पकड़ा बाजार में बिकने के लिए जा रहे चावल,,किया पुलिस के सुपुर्द

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रात के समय बाजार में बिक्री के लिए जा रहे 25 क्विंटल चावल को मंडी सचिव ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पकड़े गए चावल को कुठौंद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
शनिवार की रात को मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कोंच चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग के दौरान मंडी शुल्क की चोरी करके जा रहे अनाज की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उरई की ओर से आ रही चावल से भरी पिकअप दिखी। मंडी की टीम ने उसे रोकने के लिए हाथ दिया लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस पर मंडी की टीम ने पिकअप में भरे चावल की गाड़ी का पीछा किया और इसकी जानकारी एसडीएम अतुल कुमार को दे दी। एसडीएम के निर्देश पर शंकरपुर चौकी पर बेरीकेटिंग तोड़कर भाग रही पिकअप को पकड़ लिया गया। पकड़ी गई पिकअप में 50 बोरियों में 25 क्विटंल चावल भरा था। पकड़े गए चालक विकास निवासी मदारीपुर ने बताया कि वह प्रशांत निवासी मदारीपुर का चावल उरई से लेकर औरैया जा रहे थे। मंडी सचिव के साथ जब पुलिस ने चालक से आवश्यक प्रपत्र मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। मंडी प्रशासन ने पकड़ी गई पिकअप को कुठौंद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और पकड़े गए चावल पर 12 हजार 375 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए चावल पर जुर्माना लगाया गया है और पुलिस को जानकारी दी गई है।

Leave a Comment