Sitapur news today। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से शनिवार को एक बहुत ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां पत्नि और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदि था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हापुर गांव के रहने वाला पल्हापुर अनुराग ठाकुर खेती करता था। बताया जा रहा है कि इसकी पत्नि प्रियंका लखनऊ में नौकरी करती थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुराग ने आज सुबह तड़के अपनी मां सावित्री पत्नी प्रियंका बेटी अश्विनी छोटी बेटी व बेटे को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सीओ ने कही यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में co महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि युवक नशे का आदी था और परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे इसको लेकर रात में विवाद हुआ था और इसी के चलते भोर में यह घटना हुई मौके पर पुलिस बल हैं तैनात है पूरे मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।