कल नाना महाराज के मंदिर पर होगा शर्बत का वितरण

Jalaun news today । जालौन नगर में कल यानी 18 जून दिन मंगलवार को निर्झला एकादशी के पर्व पर बाजार बैठगंज स्थित नाना महाराज मंदिर पर सुबह 10 बजे से आम जानमानस को मंदिर परिवार की ओर से शीतल शरबत का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा शाम को चार बजे से फूल बंगला एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के पुजारी विजयराम दास ने है।

ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर मंदिरों में हो रहे धार्मिक आयोजन

जालौन। ज्येष्ठ मास के मंगलवार को को लेकर मंदिर में आयोजनों कि दौर चल रहा है। धार्मिक आयोजन के साथ सामाजिक कार्य में किये जा रहे हैं।
ज्येष्ठ मास के मंगलवारों को बड़े मंगलवार के रूप मनाया जाता है माह के अंतिम मंगलवार 18 जून को नाना महाराज मंदिर बाजार बैठगज में धार्मिक आयोजनों के प्रातः 10 बजे से शीतल शरबत का वितरण किया जायेगा।इसके बाद अपरान्ह 4 बजे से मंदिर में फूल बंगला सजाया जायेगा एवं कीर्तन का आयोजन होगा। है।मंदिर के पुजारी महंत विजयराम दास जी ने भक्तों से धार्मिक व सामाजिक आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। बड़े मंगलवार को श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पैट्रोल पम्प पर इस मौके पर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment