राशन वितरण समेत अन्य सुविधाओं से लैस होंगी दुकानें,, बनाई जा रही मॉडल शॉप,,सप्लाई इंस्पेक्टर ने कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण समेत अन्य अन्य सुविधाओं को ग्रामीणों को मुहैया कराने के लिए उचित दर की मॉडल शॉप बनाई जा रही हैं लेकिन बताया जा रहा है कि ब्लॉक क्षेत्र में आठ स्थानों पर बनने जा रही मॉडल शॉप में अभी तक दो ही शुरू हो सकी हैं।
उचित दर विक्रेता अपनी निजी दुकानों, घर आथवा अन्य जगह निर्धारित कर राशन का वितरण कर रहे हैं। कई बार स्थान कम होने अथवा अन्य कोई समस्या होने पर परेशानी भी होती है। लेकिन अब सरकार चाहती है लोगों को सुविधाजनक रूप से राशन मिले। इतना ही नहीं राशन के साथ ही ग्रामीणों को अन्य सुविधाएं भी एक ही स्थान पर मिलें। इससे उचित दर विक्रेताओं की आमदनी भी बढ़ सकेगी। इसके लिए तहसील क्षेत्र में 13 गांवों को चिन्हित कर वहां उचित दर की मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें विकास खंड जालौन के गांव उरगांव, कुदारी, शेखपुरा, जगनेवा, भिटारा, अतरछला, रिनियां व छिरिया सलेमपुर का चयन किया गया है। इनमे छिरिया सलेमपुर, शेखपुर बुजुर्ग संचालित हो रही हैं। पांच दुकानों में लाइट फिटिंग का काम अधूरा है। पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि दुकानों में लाइट फिटिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं। लाइट फिटिंग होते ही दुकानों को शुरू करा दिया जाएगा। रिनिया में फिनिशिंग का काम बाकी है। इसे भी शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इन दुकानों के निर्माण के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए डीलर के घर चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे। बल्कि उन्हें मॉडल शॉप तक पहुंचना होगा। मॉडल शॉप पर राशन लेने के साथ ही वह वहां जनसुविधा केंद्र का भी लाभ ले सकेंगे। जिसके अंतर्गत उन्हें वहीं से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं के अलावा, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने की सुविधा होगी। इसके अलावा अन्नपूर्णा स्टोर में पांच किग्रा वाले एलपीजी सिलिंडर, ई-स्टाम्प, अग्निशमन यंत्र भी मिलेंगे। माइक्रो एटीएम, बीसी सखी आदि की सेवाएं देने की भी योजना है। इन दुकानों पर रोजमर्रा के सामान की भी बिक्री की जा सकती है। पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम सभाएं अपने आर्थिक स्रोतों से राशन की दुकानों का निर्माण करा रहीं हैं। गांवों में दुकानों का निर्माण पंचायत भवन आदि के नजदीक किया जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र में सभी दुकानों को जल्द ही शुरू कराया जाएगा।

Leave a Comment