हारजीत की बाजी लगा रहे छह जुआड़ी अरेस्ट

Six gamblers betting on loss arrested

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । गांव में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा रहे छह लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2500 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है।
कोतवाल विमलेश कुमार को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गायर में कुछ लोग गांव के बाहर पेड़ के पास हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई सर्वेश कुमार व केपी यादव को तत्काल मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां हार जीत की बाजी लगा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से सोनू, संतकुमार, आनंद कुमार, राजू, राजकुमार व जुम्मन खां निवासीगण गायर को पकड़ लिया। जबकि कुछ लोग मौके से भाग निकले। तलाशी लेने पर पुलिस ने जुआरियों के पास से 1600 रुपये व मालफड़ पर 910 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment