(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में दो शिकायतें पंजीकृत हुई। दोनों शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौंपा गया।
कोतवाली परिसर में तहसीलदार एसके मिश्रा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में मात्र दो ही शिकायतकर्ता पहुंचे। जिन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। तहसीलदार ने शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौंपकर शिकायतों का तीन दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल मौके पर पहुंचें और शिकायर्ता को भी निस्तारण के संबंध में अवगत कराएं। यदि शिकायतकर्ता निस्तारण से असंतुष्ट है तो इसकी भी जानकारी दें। इस मौके पर प्रभारी कोतवाल जगदंबा प्रसाद दुबे, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।