Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गौवंश को गर्मी से बचाने के लिए समाजसेवी ने लगवाया पंखा,,

Jalaun news today । एक ओर गोशालाएं में सरकार व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। तो दूसरी ओर गांव के लोग गोशालाओं की स्थिति सुधारने के लिए आगे आ रहे हैं। रूरा मल्लू गोशाला में समाजसेवी दिलीप गुर्जर ने गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए पांच पंखे लगवाए।
प्रदेश सरकार गोवंशों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। लगातार अधिकारियों को गोशालाओं में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी अधिकांश गोशालाओं की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।

अब गोशालाओं में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं। बरसात के बाद अब उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। उमस भरी गर्मी से सभी परेशान नजर आ रहे हैं। आमजन के साथ ही पशु पक्षी भी उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। पशुओं की इस समस्या को रूरा मल्लू गांव के समाजसेवी दिलीप गुर्जर ने समझा है। उन्होंने गोवंशों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए गोशाला में पांच पंखे लगवाए हैं। इस दौरान उन्होंने गोशाला में साफ सफाई भी कराई। उनके इस कार्य की गांव के प्रमोद पाल, राहुल राजावत, सचिन गोस्वामी, अतुल प्रधान, आरके कुशवाहा, सौरभ परिहार, बॉबी राजावत आदि ने सराहना की है।

Leave a Comment