समाजसेवियों ने की जालौन क्षेत्र में ये बसें शुरू करने की मांग,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन जनपद में अभी तक इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। नगर के लोगों ने उरई जालौन मार्ग पर कम किराए में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन किया जा रहा है जो न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने में कारगर हैं बल्कि इनका किराया भी कम हैं। इस प्रकार की बसें पुखरायां से कानपुर तक चलाई जा रही हैं। इसके अलावा अधिकांश शहरों में भी इन बसों का संचालन हो रहा है। समाज सेवी सुनील त्रिपाठी, वैभव दीक्षित, भूरे वारसी, आशुतोष, अकरम सिद्दीकी आदि ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जालौन से उरई तक प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना जाना होता है। कुछ लोग स्वयं के वाहन से जाते हैं तो कुछ सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। प्राइवेट बसों में जहां किराया अधिक है साथ ही स्वयं के वाहन से जाने में प्रदूषण भी होता है। यदि उरई जालौन मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाए तो लोगों के किराए में बचत होगी और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। स्वयं के वाहनों से जाने वाले लोग भी इन बसों से यात्रा कर सकेंगे। नगरवासियों ने शीघ्र ही इन बसों का संचालन कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

Leave a Comment