Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बेटे ने पकड़ा पिता का कॉलर,गुस्साए पिता ने चाकू मारकर ली बेटे की जान,,घटना का खुलासा, आरोपी पिता अरेस्ट

Meerut news today । उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में हुई जिम ट्रेनर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आप भी जब आरोपी का नाम जानेंगे तो चौके बिना नहीं रह पाएंगे। इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि जिम ट्रेनर के पिता ने अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेवानिवृत सैन्यकर्मी पिता ने देहरादून से चाकू खरीदा था जिससे बेटे का क़त्ल किया गया।

यह था मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के ईशापुरम में रहने वाले जिम ट्रेनर दीपक की संदिग्ध हालात में में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने बताया था कि उनका बेटा छत से गिर गया और अधिक खून निकलने की बजह से उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो सन्देह के आधार पर मृतक के माता पिता को हिरासत में लेकर पूँछतांछ की इसके बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दीपक अक्सर मां से झगड़ा करता था। मकान अपने नाम कराने के विवाद में उसने पिता का गिरेबां तक पकड़ लिया था। इसी के चलते पिता ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।

मेरठ के 108 ईशापुरम कॉलोनी निवासी 11 जाट रेजीमेंट से सेवानिवृत हवलदार हवा सिंह तेवतिया दौराला चीनी मिल में नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा दीपक जिम ट्रेनर था। छोटा बेटा पंकज सेना में कश्मीर में तैनात है। एक मई की शाम दीपक के पेट में चाकू लग गया था।पत्नि ने FIR कराई थी। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को अरेस्ट कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment