
Unnao news today । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में जमीनी विवाद को लेकर एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। अजगैन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ करना शुरू कर दिया है।
यह है मामला
उन्नाव जनपद के अजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत भांडी गांव के रहने वाले शिवनारायण दीक्षित खेती किसानी करते थे। बताया जा रहा है कि इनका बेटा संदीप इन पर जमीन बेचने का दवाब बना रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जमीन बेचने की बात को बुजुर्ग शिवनारायण मानने को तैयार नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटा संदीप अपने हिस्से की जमीन को अपने नाम कराना चाहता था मगर माँ बाप अपने जीते जी बंटवारा करने को तैयार नहीं थे। इसी के चलते उनके बेटे संदीप ने आज सुबह तड़के उनकी हत्या कर दी। बेटे द्वारा पिता की हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Asp ने दी जानकारी

उन्नाव जनपद के अजगैन थाना क्षेत्र में बेटे द्वारा पिता की हत्या के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते संदीप में अपने पिता शिवनारायण की हत्या कर दी है । आरोपी संदीप को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
