Lucknow news today ।राज्यसभा में वोटिंग के पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटकालगा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया। आज हुए इस घटनाक्रम से समाजवादी सरकार के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आज यूपी से 10 सीटों को लेकर राज्यसभा के लिए वोटिंग की जा रही है। आज होने वाली वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडे ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। बता दें आपको मनोज पांडे भी पिछले दो दिनों से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे। मनोज पांडे रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।
राज्यसभा चुनाव से पहली समाजवादी सरकार को लगा ये बड़ा झटका,,