Jalaun news today : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में आज थानाध्यक्षो की तवादला एक्सप्रेस चलाई गई है। आज जिले के पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें ट्रांसफर किया है। आज जिनके तवादले किये गए हैं उनमें जालौन कोतवाल विमलेश कुमार का नाम भी शामिल है जिन्हें जालौन कोतवाली से एट थाने का नया प्रभारी बनाया गया है तो वही उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे वीरेंद्र कुमार पटेल को जालौन कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कोंच कोतवाली से अजय ब्रम्ह तिवारी को उरई का नया कोतवाल बनाया गया है। इसके अलावा माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक को कालपी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है तो वही कालपी प्रभारी निरीक्षक रहे कामता प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह को चुर्खी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है नीलम सिंह को कैलिया से हटाकर रेंढर का थानाध्यक्ष बनाई गई है जबकि रेंढर थानाध्यक्ष रहे राजीव बैस को कैलिया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी के वाचक रहे सुनील कुमार माधौगढ़ के नए प्रभारी निरीक्षक बनाये गए हैं।