
Jalaun news today ।जालौन जनपद के कालपी विधानसभा से समाजवादी पार्टी से विधायक बने विनोद चतुर्वेदी राज्यसभा सदस्य चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के बाद से समाजवादियों की निगाह पर चढ़ गए हैं । अब जिले के समाजवादी पार्टी के लोग उनके इस्तीफा की मांग कर रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार को उनके इस्तीफे की मांग को लेकर समाजवादी युवजन सभा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जालौन जनपद के कालपी विधानसभा से विनोद चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे । तब से वह लगातार समाजवादी पार्टी में ही थे अभी हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के समय पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट करके सपा से बगावत कर दी थी। विधायक श्री चतुर्वेदी ने जबसे राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया तब से ही सपा समर्थक उनके खिलाफ हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस सम्बंध में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने कहा कि सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था जब तो इस आधार पर उन्हें अब विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए इसी मांग को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में सपा समर्थक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
