Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया नामांकन ,,मीडिया से कही यह बात

UP news today । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh yadav) ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

मीडिया से कही यह बात

कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं कन्नौज के सभी नेता कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में यहां के लोगों की भावना यह थी कि समाजवादी पार्टी से यहां से मुझे चुनाव लड़ाया जाए ।

उन्होंने कहा कि मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं यहां के अपने कार्यकर्ता साथी जिन्होंने मुझे इस बात के लिए कहा की आपको कन्नौज से दोबारा एक बार फिर से लड़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता का मुझे आशीर्वाद मिलेगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद सुब्रत पाठक द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह न तो वॉल फेक पाएंगे ना ही वेट घुमा पाएंगे अगर उन्होंने पहली बॉल पर छक्का नहीं मारा तो वह समाजवादी लोग नहीं और 6 की 6 वौलो पर छक्का मारेंगे।

Leave a Comment