
UP news today। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर एक बड़ी बात कही है । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी बातचीत चल रही है कई दौर में बातचीत हो चुकी है कई सूचियां उधर से आई और सूची इधर से भी गई है जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी। मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया श्री यादव ने कहा कि 24 का चुनाव महत्वपूर्ण है संविधान बचाने का समय है इस देश के भविष्य को बचाने का चुनाव है भाईचारा बचाने का चुनाव गंगा जमुनी तहजीब को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोगों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा गरीबों को धोखा दिया है । ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी को लेकर उन्होंने कहा कि जो यह ब्रेकिंग ग्राउंड सेरेमनी आज हो रही है वह 6 महीने पहले क्यों नहीं हुई अगर इन्होंने बजट में पैसा रखा होता और उनकी जो पॉलिसी है उसके तहत जो इंडस्ट्रियलिस्ट आना चाहता था वह पहले भी आ सकता था क्योंकि अब चुनाव आ गया है इसलिए 5लाख 50 लाख बच्चों से परीक्षा लिखवा रहे हैं। चुनाव आ गया है इसलिए ग्राउंड सेरेमनी हो रही है जो पहले हुई थी उससे कितनों को नौकरी और रोजगार मिला है । उन्होंने कहा कि यह सरकार रहेगी तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और समाजवादी लोगों का जो आंदोलन रहा है यह सरकार पूरी तरह समाप्त कर देगी।


