Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रदासुमन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बुधवार को सपा कार्यकारिणी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि मनाकर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उनके व्प्यक्तित्व का कृतित्व पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
समाजवादी पार्टी की नगर कार्यकारिणी के तत्वाधान में देश के पूर्व रक्षा मंत्री, तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी दूसरी पुण्यतिथि एक गेस्ट हाउस में मनाई गई। जिसमें पूर्व राज्ससभा सांसद श्रीराम पाल ने कहा कि मुलायम सिंह हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। दीपू त्रिपाठी ने कहा कि मुलायम सिंह सियासी गलियारे के ऐसा राजनेता रहे हैं जिन्हें विरोधियों से भी सम्मान मिला है। थोपन यादव ने कहा कि पेशे से अध्यापक रहे मुलायम सिंह ने राजनीति में भी एक मुकाम हासिल किया जो सबके बस की बात नहीं है। नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी ने कहा कि हमें उनके बताए रास्ते का अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन मानसिंह वर्मा, कैलाश यादव, गजराज कुशवाहा, चंद्रप्रकाश यादव, हरिश्चंद्र यादव, नारायण सिंह यादव, सुरेशराव डेंगरे, नफीस सिद्दीकी, विनय श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह यादव, इमरान अंसारी, जाकिर सिद्दीकी, अजमेर यादव, शिखर श्रीवास्तव, दीपक पाथरे, अभिषेक सिंह सेंगर, रामकरण सिंह परिहार, ऋषि श्रीवास्तव, ऋषभ सक्सेना, पुष्पेंद्र दूरबार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment