Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बंगरा मार्ग पर परवई मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित कार व चालक को पकड़ लिया है।
रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी दिनेश सोनी (32) पुत्र राजेन्द्र सिंह व लक्ष्मण कुशवाहा (52) पुत्र मूरचरण कुशवाहा शादी विवाह में खाना बनाने का काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे दोनों बाइक से ग्राम हरदोई में आयोजित एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बंगरा मार्ग पर सुढ़ार गांव के आगे सिकरीराजा माइनर के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। चालक अभिषेक कुमार व कार को कब्जे में ले लिया। वहीं सिर में चोट आने की वजह से दिनेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल अवस्था में लक्ष्मण कुशवाहा को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717