Sambhal News Today। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतका के परिजनों ने थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी हर पहलू से जांच कर रही है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद थाना अंतर्गत काकरई गांव की रहने वाली रचना संभल जनपद के चंदौसी में स्थित राम प्यारी कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षका के पद पर 2021 से तैनात थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रचना ने 2 महीने पहले बिसौली गेट के पास राजीव कुमार शर्मा के मकान को किराए पर लेकर रहना शुरू किया था और यही से वह अपने कॉलेज जाती थी। बताया जा रहा है कि यहीं पर उसके साथ एक अन्य शिक्षा का शारदा भी अपने परिवार के साथ रहती है। साथी शिक्षिका सावधानी बताया कि गुरुवार को वह दोनों कॉलेज से लौट रही थी इसी बीच रचना ने उससे बाजार जाने की बात कही और उसके कुछ देर बाद वह भी वापस आ गई है। शारदा ने बताया कि जब देर शाम को वह छत पर कपड़े लेने के लिए गई तो रचना को आवाज़ लगाई लेकिन उसकी कोई जवाब नहीं मिला है इस पर जब उसने कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई रचना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसके बाद शारदा ने मकान मालिक को आवाज लगा आई तब जाकर पुलिस को भी सूचना दी गई। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि शिक्षिका ने ऐसा कदम क्यों उठाया पूरे मामले की जांच की जा रही है।