अलीगढ़ । सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। बीते सालों में लोग यातायात नियमों के प्रति जागरुक हुए हैं। यही कारण है कि जिले में होने वाले सड़क हादसों में 20 प्रतिशत तक कमी आई है। हादसें न हो, इसलिए लगातार जागरुकता जरूरी है।यह बात यूपी के अलीगढ़ जनपद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को यातायात माह की शुरूआत के दौरान कही। पहले दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया।

इससे पहले एसएसपी ने सभी को संबोधित किया और बताया कि जागरुकता के कारण मौतों में भी 15 प्रतिशत तक कमी आई है। सिविल लाइंस स्थित पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे के बाहर कायर्क्रम हुआ। जहां आरटीओ फरीदउद्दीन, एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर एसएसपी ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
जिसमें पुलिस अधिकारियों, आम नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने यह शपथ ली कि वह कभी यातायात नियमों को नहीं तोड़ेंगे। हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाएंगे। शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे और न ही फोन पर बात करेंगे। इसके साथ ही वह अपने माता पिता और अन्य लोगों को भी ऐसा करने से रोकेंगे।
शपथ दिलाने के बाद एसएसपी ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिसके बाद यातायात पुलिस और स्कूली छात्र छात्राओं की जागरुकता रैली शहर भर में होकर गुजरी और लोगों को जागरुक किया। जागरुकता रैली में यातायात पुलिस के साथ गगन पब्लिक स्कूल, एसएमबी इंटर कालेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज समेत अन्य कालेजों के 325 छात्र-छत्राएं और एक टोली एनसीसी के कैडेट शामिल हुए। हाथों में पोस्टर बैनर लेकर इन्होंने शहर भर मे लोगों को जागरुक किया। जागरुकता रैली कन्ट्रोल रूम तिराहा से शुरू होकर लाल डिग्गी से एएमयू सर्किल से कलेक्ट्रट तिराहा, तस्वीर महल चौराहा होते हुए सुभाष चौक पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान सीओ ट्रैफिक रंजन शर्मा एएसपी पुनीत द्विवेदी, सीओ श्वेताभ पांडेय समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।