Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाला शातिर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने आज एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो बेरोजगार युवकों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था । एसटीएफ की टीम ने पकड़े गए शातिर के कब्जे से आर्मी के कैप्टन व पुलिस के दरोगा की वर्दी समेत अन्य सामान बरामद किया है । फिलहाल एसटीएफ की टीम शातिर से पूछताछ करने में जुटी है।


एसटीएफ द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं इसके आसपास के जनपदों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ जालसाज और द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने की सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ से प्राप्त हुई थी। इस सूचना के बाद बेरोजगारों को ठगने वाले शातिरों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी गई थी । इन टीमों ने आज एक शातिर जालसाज को धर दबोचा। एसटीएफ की टीम के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुल्तानपुर जनपद के तिवारीपुर गांव के रहने वाले अंकित मिश्रा उर्फ आशीष मिश्रा के रूप में हुई है। यह बेरोजगार लोगों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता था

दरोगा की वर्दी में शातिर

ऐसे करता था ठगी

एसटीएफ द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ आशीष मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि वह आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस के बाहर आर्मी के कैप्टन की वर्दी पहन कर घूमता है और नौकरी के लिए परेशान बेरोजगारों को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम लेकर ठगी का काम करता करता था। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह ठगी का काम काफी बरसों से कर रहा है और उसने कई लोगों को चूना भी लगाया है। फिलहाल एसटीएफ की टीम ने आज शातिर जालसाज को सलाखों के पीछे भेज दिया है

यह हुआ बरामद

एसटीएफ द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार पकड़े गए आशीष मिश्रा के कब्जे से आर्मी के कैप्टन पद की वर्दी यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक पद की वर्दी 3 लड़कों से ठगी के लिए मार्कशीट के अलावा अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।

Leave a Comment