रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों की बैठक लौना रोड पर आयोजित हुई। जिसमें समस्याओं को लेकर चर्चा की गई साथ ही इनके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।
वामपंथी दलों की बैठक लौना रोड पर डॉ. रामकिशोर के निवास पर कामरेड मधु टेलर जहीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कामरेड आशाराम ने कहा कि नगर में अनियमित तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाया गया था। नगर पालिका के चुनाव के समय सभी दलों के उम्मीदवारों ने हाउस टैक्स को कम करने का वादा किया था। लेकिन चुनाव संपन्न्न होने के बाद इस दिशा में कुछ नहीं किया गया। हाउस टैक्स को कम कैसे कराया जाए इसको लेकर नगर की जनता से राय एकत्रित की जाएगी। बताया कि नगर में प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। साथ ही मजदूरों का शत प्रतिशत पंजीयन भी नहीं है। ऐसे में न्यूतम मजदूरी दिलाई जाए और सर्वे कराकर उनका पंजीयन कराया जाए। नगर में विभिन्न मोहल्लों में बिछाई गई पाइप लाइनों के लीकेज को हफ्तों तक दुरूस्त नहीं किया जाता है। जिससे पानी की बर्बादी होती है। इसी तरह पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी गई हैं। इन खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं किया गया है। कामरेड कमलाकांत वर्मा ने कहा कि नगर के चारों ओर फोर लेन की सड़कों पर अतिक्रमण है जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। पथ विक्रेताओं के लिए स्थाई वेंडिंग जोन बनाए जाने की जरूरत है। कहा कि नगर की इन समस्याओं से लोगों को अवगत कराने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। बताया कि नौ मार्च से डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें इस बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम को सामूहिक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। इस मौके पर आशाराम, खलील, फूल सिंह, शिवबालक, रामऔतार दोहरे, रामबाबू, सुरेंद्र, डॉ. रामकिशोर गुप्ता, हसीब, जहीर आदि मौजूद रहे।
