Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में लोगों के लिए परेशानी का सबब बने आवारा कुत्ते,,10 से 12 लोग प्रतिदिन पहुंच रहे अस्पताल,

Jalaun news today । गर्मी के मौसम में आवारा कुत्ते भी लोगों को काट रहे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन आवारा कुत्तों के काटने से घायल होकर 10 से 12 मरीज पहुंच रहे हैं। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़कर गांव व नगर से बाहर छोड़ने की मांग की है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही कुत्ते भी हिंसक हो गए हैं। गली, मोहल्लों व सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते आते-जाते लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। गर्मी में कुत्ते काटने से घायल मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है। अस्पताल में रोजाना 10 से 12 लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अशफाक राईन, महेंद्र शिवहरे, प्रतीकांत चंसौलिया, विनय निगम, अफजाल अहमद, विपुल दीक्षित आदि बताते हैं कि प्रतिदिनप कुत्तों के काटने से लोगों के घायल होने की सूचना मिलती है। ऐसे में बच्चों को भी बाहर भेजने से डर लगने लगा है। उन्हें अकेला खेलने या कोई सामान लेने भी नहीं भेज सकते हैं। क्योंकि डर बना रहता है कि कहीं कोई कुत्ता उन्हें न काट ले। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़कर गांव व शहर से बाहर छोड़ा जाए। साथ ही उनका बधियाकरण भी कराया जाए।

Leave a Comment