(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । यदि कोई मीटर रीडर गलत बिल निकालता है अथवा उपभोक्ताओं से रुपयों की मांग करता है, तो इसकी जानकारी बिजली कार्यालय में दें। ऐसे मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मीटर रीडर बिजली का बिल निकालने के प्रतिमाह जाते हैं, यह उनका कार्य है। बिल निकालने के दौरान यदि कोई मीटर रीडर गड़बड़ी करता है। रीडिंग स्टोर करके बिल बनाता है अथवा किसी अन्य तरह से गलत बिल बनाता है। इसके अलावा यदि कोई मीटर रीडर बिल निकालने के एवज में रुपयों की मांग करता है तो इसकी जानकारी बिजली विभाग के कार्यालय में दें अथवा सीधे उन्हें दे सकते हैं। हमेशा मीटर रीडर से रीडिंग के अनुसार ही बिल लें। रीडिंग को स्टोर न करें, इससे उपभोक्ता को ही दिक्कत होगी। यदि कोई मीटर रीडर ऐसा करने के लिए कहता है तो इसकी भी जानकारी दें। हमेशा अपने बिल को समय से जमा करें। ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।