रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में अतिक्रमण की गंभीर होती समस्या अब आम जनजीवन को प्रतिदिन प्रभावित कर रही है। खासकर राहगीरों और वाहन चालकों को जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते एसडीएम के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
नगर के प्रमुख क्षेत्र कांजी हाउस, पानी की टंकी, बस स्टैंड, सब्जी मंडी और झंडा चौराहे पर हालात चिंताजनक हो गए हैं। सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा सामान फैलाकर और फुटपाथ पर कब्जा जमाने से आवागमन बाधित हो रहा है। इस स्थिति को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम विनय मौर्य के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान कांजी हाउस से शुरू होकर पानी की टंकी होते हुए झंडा चौराहे तक पहुंचा। जैसे ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर से खुद ही सामान हटाना शुरू कर दिया।

वहीं, कुछ स्थानों पर अधिकारियों को सख्ती भी दिखानी पड़ी। टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अतिक्रमण पाया गया, तो न केवल सामान जब्त किया जाएगा बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि नगर में अतिक्रमण की वजह से न केवल यातायात व्यवस्था बाधित होती है। कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई का असर अल्पकालिक ही नजर आया। अभियान के समाप्त होते ही कुछ ही घंटों में कई दुकानदारों ने पुनः अपने सामान को दुकानों के बाहर सजाना शुरू कर दिया।
