सुप्रीम कोर्ट ने दी आप नेता मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत,,17 महीने बाद मिली जमानत,,

Delhi news today। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर आज एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आबकारी नीति मामले में पिछले 17 महीने से जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है।
बता दे आपको दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले 17 माह पहले आबकारी नीति मामले में गड़बड़ी का आरोप के चलते गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में ही बंद थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और जहां से आज उन्हें जमानत मिल गई है ।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा जमानत के मामले में हाई कोर्ट और ट्रायल कोर्ट सुरक्षित खेल रहे हैं सजा के तौर पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता अब समय आ गया है कि अदालते समझे की जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है।

ये लगाई शर्ते

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 10 लख रुपए के मुचलके पर जमानत दी है और साथ ही दो बड़ी शर्तें भी लगाई हैं । पहली शर्त यह है कि उन्हें हर सोमवार को थाने में हाजिरी लगानी होगी और दूसरी उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा।

Leave a Comment