
UP News Today । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की देर रात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। बीती देर रात हुए तवादलों में लखनऊ पुलिस कमिश्नर और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को भी बदला गया है । लखनऊ जोन के ADG अमरेंद्र सिंह सेंगर को राजधानी का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है तो वहीं तरुण गाबा प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने हैं।
इनके हुए तवादले
बीती देर रात शासन ने 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तवादले किये हैं। जारी की गई लिस्ट के अनुसार एसबी शिराडकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ से एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया तो वहीं अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर की बनाया गया है। इसके अलावा प्रेमचंद मीना अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास निगम बनाए गए विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम बनाए गए प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए
जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाए गए एलवी एंटनी देव कुमार अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी बनाए गए के.सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बनाया गया बी डी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाया गया।

