किशोर ने लगाया युवकों पर मारपीट का आरोप,,, सीओ ने कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में एक किशोर ने युवकों पर रास्ता रोककर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी तीन दिन तक कोई कार्रवाई न होने और पीड़ित को कोतवाली में बैठा लेने पर पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत एक्स पर पुलिस महानिदेशक से की। पुलिस महानिदेशक के संज्ञान लेने के पुलिस ने पीड़ित को घर भेजा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी बकरीदन का 15 वर्षीय बेटा फैजान 27 सितम्बर को शाम 4 बजे बाजार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में चार युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर दी थी। किशोर के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़ित के पिता ने युवकों पर शराब के लिए रुपये मांगने और रुपये न देने पर मारपीट का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी युवकों ने 29 सितम्बर को दोबारा से किशोर के साथ मारपीट कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि दूसरी बार मारपीट की शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि उल्टा पीड़ित को ही कोतवाली में बैठा लिया। जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से एक्स पर कर दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से तुरंत जबाब मांग लिया गया। मामला पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जहां पीड़ित को घर पहुंचा दिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

सीओ ने कही यह बात

सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है एक आरोपित रह गया है उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment