(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में गुरुवार को नवीन बार एसोसिएशन तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर एसडीएम बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक को ज्ञापन देकर निर्णय का पालन कराने की मांग की है।
नवीन बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम न्यायिक पर बार व बैंच के बीच हुए निर्णय का पालन न करने और बोर्ड आफ रेवेन्यू का पालन न करने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार किया। संगठन के अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बार व बैंच के बीच हुए बैठक में निर्णय लिया गया था कि एसडीएम न्यायालय में सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक और तहसीलदार न्यायालय में दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक मुकदमे सुने जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड आफ रेवेन्यू के अनुसार एक दिन में 40 से अधिक मामले नहीं सुने जाएंगे। इसके बाद भी एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय में एक दिन में 100 से 200 मुकदमे सुने जा रहे हैं। निर्धारित संख्या से ज्यादा न्यायालय में मामले लगने के कारण सुनवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन देकर न्यायालय में निर्धारित संख्या में ही वाद लगाने की मांग की है। अधिवक्ताओं की मांग पर एसडीएम ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह शासन की मंशा के अनुसार अधिक से अधिक मुकदमे सुनना चाहते थे। यदि अधिवक्ता चाहते हैं कि एक दिन में 40 ही मुकदमे सुने जाएं तो इस पर भी विचार किया जाएगा। इस मौके पर कमलेश सिंह सेंगर, सुरेश सिंह सेंगर, गोल्डी अवस्थी, प्रमोद चतुर्वेदी, ओमनरायण सक्सेना, जय नारायण वर्मा, कमलेश प्रजापति, जय किशोर याज्ञिक, के सी त्रिपाठी, अनिल तिवारी, मनोज गुप्ता, सलीम बेग मिर्जा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।