Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने फिर बहाया निर्दोषों का खून, पूर्व सरपंच की हत्या,दो पर्यटकों को भी मारी गोली

जम्मू कश्मीर में शनिवार की देर शाम एक बार फिर आतंकियों ने दो जगहों पर गोलीबारी करते हुए दहशत फैलाने की चेष्ठा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर की दो अलग अलग जगहों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आतंकियों के डबल अटैक से घाटी दहल उठी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार की शाम हुए इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने शोपियां के हरपोरा इलाके में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। शेख भाजपा के सदस्य थे और कश्मीर घाटी में और पार्टी के मुखर समर्थक रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐजाज़ ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की थी, जो कभी आतंक का गढ़ था। इसके साथ ही उन्होंने 400 से ज्यादा सीटें मिलने का भरोसा जताया था।हमले के तुरंत बाद सशस्त्र बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। तो वहीं दूसरी घटना दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के पास खुले पर्यटक शिविर पर आतंकवादियों की गोलीबारी में राजस्थान का एक दंपति घायल हो गया। घटना शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल के यान्नर में हुई।घायलों की पहचान फरहा और तबरेज़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर में हुई इन दो घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है।

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने मीडिया से कही यह बात

जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के संबंध में जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि आतंकवाद अभी भी हमारे यहां कायम है। वह बीजेपी का हो या किसी और का हो इस मुल्क में हर एक को हक है। किसी को खास टारगेट करना इस मामले की जांच होनी चाहिए कि इसे आतंकवादियों ने मारा है यह हमारे लोगों ने मारा है क्योंकि यहां पर यह पता नहीं चलता है कि मारने वाला कौन है इससे पहले हम किसी पर उंगली उठाएं इस पर फौरन जांच होनी चाहिए और यह मालूम कीजिए कि इसको किसने किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में भी कुछ टूरिस्ट पर भी हमला हुआ है जहां पर दो टूरिस्ट घायल हुए इससे लगता है यह टूरिस्ट इंडस्ट्री को टारगेट कर रहे हैं इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं जो भी कर रहा है वह हमारे साथ इंसाफ नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक यह टेररिज्म बंद नहीं होगा तब तक कोई बातचीत हमारे पड़ोसी से नहीं होगी और पड़ोसी को इसमें कॉर्पोरेट करने पड़ेगी कि कौन है जो उनकी जमीन से आकर हमारे बेगुनाहों को मार रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है इसकी जांच कराई जाए और जांच एजेंसी बाहर की हो जो जांच करें कि आखिर बेगुनाहों को क्यों मारा जा रहा।

Leave a Comment