Jalaun news today ।जालौन नगर में पिछले माह बाइक सवार दो युवकों ने विस्फोटक पदार्थ से भरी शीशी घर में फेंकनें जिससे घर का पर्दा जल गया था। उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी पवन कुमार पुत्र पलू याज्ञिक 26 व 27 मई की रात को बिजली न आने पर लोहे की चौनर के अंदर अपनी पुत्री के साथ चटाई पर सो रहे थे तभी रात करीब पौने चार बजे उनके घर के बाहर दो बाइक सवार युवक आए जो अपने हाथों में कोई विस्फोटक पदार्थ से भरी कांच की शीशी लिए थे। उन्होंने बाइक को घर के बाहर रोककर कांच की शीशी उनके घर के अंदर फेंकी। लेकिन शीशी घर के दरवाजे पर लगी चैनल से टकराकर टूट गई। शीशी टूटते ही तेज धमाके के साथ आग का गोला निकला था जिससे दरवाजे पर पड़ी पर्दा व कपड़े जल गये थे। धमाके की आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई तो बाइक सवार दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। घटना को हुए आधा महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है किन्तु अभी तक पुलिस घटना को अंजाम देने वालों तक नहीं पहुंच पायी है। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। इसके बाद भी पुलिस घटना को लेकर संजीदा नहीं दिख रही है। यहीं कारण है 2 सप्ताह बाद भी उसके हाथ खाली है। पुलिस की संगीन मामले में भी ढुलमुल नीति पुलिस की छवि को खराब कर रही है।