Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक मासूम की अस्मत को तार तार करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
यह हुई थी घटना
लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि उनकी 6 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ में वहीं के रहने वाले शैतान शर्मा उर्फ बाबू शर्मा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सतन टेंट हाउस में काम करता है।
आरोपी अरेस्ट
परिजनों की सूचना के बाद मामला दर्ज हुआ और आज पुलिस ने मासूम के साथ हुई इस घ्रणित घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी उत्तरी ने दी जानकारी
इस घृणित घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे को गिरफ्तार करने के संबंध में लखनऊ के डीसीपी उत्तरी ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति का दोस्त शतान शर्मा ने दारू के नशे में उनकी 6 साल की बच्ची के साथ में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद मामला दर्ज करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।