खेत में लगी आग देखने में व्यस्त हो गया बाइक चालक,,हुआ दुर्घटना का शिकार

The bike driver got busy watching the fire in the field, became the victim of an accident

Jalaun news today । शोभन सरकार के पास बाइक चलाते हुए जलते हुए खेत को देखना बाइक सवार को भारी पड़ गया। बाइक सवार की बाइक खेत को देखते हुए डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें दंपत्ति घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।


कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कैंथवा निवासी रंजीत कुमार (35) अपनी पत्नी गायत्री (31) व दो वर्षीय बेटे के साथ जालौन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शोभन सरकार के पास खेतों में आग लगी हुई थी। बाइक चलाते हुए रंजीत कुमार खेतों में लगी आग को देखने लगे और सामने से उनका ध्यान हट गया। सामने से ध्यान हटते ही उनकी बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए। वहीं, बच्चा उछलकर सड़क किनारे पेड़ पर जा गिरा। जिससे उसे चोटें नहीं आईं। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment