रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्म दिवस नगर व क्षेत्र में सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
गांधी जयंती पर नगर व क्षेत्र में सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का 156वां जन्मदिन व लाल बहादुर शास्त्री का 120वां जन्म दिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस दौरान सरकारी संस्थाओं पर ध्वज फहराया गया। तहसील परिसर में एसडीएम विनय मौर्य व तहसीलदार एसके मिश्रा ने ध्वज फहराया। कोतवाली परिसर में सीओ शैलेन्द्र बाजपेई व कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने ध्वज फहराया। ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन व नगर पालिका में अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल व ईओ सुशील कुमार ने ध्वज फहराया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष नितिन मित्तल, एमएलबी इंटर कॉलेज के संचालक भूपेश बाथम, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, आनंदीबाई हर्षे सरस्वती बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, कन्हैयालाल अग्रवाल बाल विद्या मंदिर में संचालिका खुशबू अग्रवाल, एसबीडीएम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य जावेद सिद्दीकी, एमएल कांवेंट में प्रबंधक गौरव गुप्ता, डीडी मैमोरियल स्कूल में प्रबंधक डॉ. एमपी सिंह ने ध्वज फहराकर छात्रों को गांधी जयंती के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
