बाइक खरीदने वाले ने एजेंट पर लगाया आरोप,,पुलिस से कही यह बात,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उपभोक्ता द्वारा फाइनेंस पर बाइक खरीदने के बाद एजेंट को रुपये जमा करने के बाद एजेंट ने कंपनी में रुपये जमा नहीं किए। पीड़ित उपभोक्ता ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उरई मार्ग स्थिति हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी से फाइनेंस पर बाइक खरीदी थी। उन्होंने एजेंसी पर फाइनेंस का काम करने वाले एजेंट को किश्तों का रुपये जमा कर दिया। पूरे रुपये जमा करने के बाद भी कंपनी उन पर 13 हजार रुपये बकाया बता रही है। जब उन्होंने इसकी शिकायत एजेंसी में की तो उन्होंने कर्मचारी को हटा देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जबकि रुपये जमा कराने वाला एजेंट मिल नहीं रहा है और कंपनी के कर्मचारी भी कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बाइक चालक ने मारी युवक को टक्कर

जालौन। अनियंत्रित बाइक चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए व्यक्ति को राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। ,
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी अरूण कुमार (40) पैदल ही चुर्खी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक लेकर मौके से भाग निकले। जबकि टक्कर लगने से घायल हुए अरूण कुमार को राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया है।

Leave a Comment