रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में नगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अधिकांश स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।
महाराणा प्रताप साइंस इंटर कालेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में हरिओम शिवहरे ने 84 प्रतिशत अंक पाकर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतिभा तोमर, शानवी, रिषभ सिंह, आशी मिश्रा ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में नैतिक राठौर 92.3 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप पर रहे। इसके अलावा वर्षा कुशवाहा, प्रियांशु विश्वकर्मा, बेटू राजा व शिवानी कुशवाहा, रिमझिम 86 फीसदी से अधिक अंक लाकर पहले पांच स्थानों पर रहे।

आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में अनुप्रिया लिटोरिया ने 92.83 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। माही शुक्ला ने 91.5, यशवी मिश्रा वः खुशनुमा ने 90 फीसदी अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट में शालनी प्रजापति 86.6 अंक के साथ पहले, वंशिका लाक्षाकार 82.8 और ओमनी कुशवाहा 82.6 फीसदी अंकर लाकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद यादव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में केशव पाल ने 90 फीसदी अंक लाकर विद्यालय में पहले स्थान पर रहे। इसके अलावा मोहम्मद कैफ समीक्षा शुक्ला, कामिनी तोमर, योगेंद्र यादव 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर टॉप पर रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में आशीष राठौर 85 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहे। इनके अलावा आलोक, सुमित यादव, शिवम दोहरे, अंशिका भी 80 फीसदी से अधिक अंक लाए।

एसबीडीएम इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम के रिजल्ट में संचालक आशीष बाथम ने बताया कि हाईस्कूल में आशी ने 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विकास 93, नम्रता 91, वरुण 90, प्रखर श्रीवास्तव व ध्रंुव 90 फीसदी अंक लाकर टॉपर रहे। इंटरमीडिएट में अंश 85, आयुष व देव 81, प्रज्ज्वल व दीक्षा 80 एवं स्नेहा 79 फीसदी अंक लाए।
पूर्णादेवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद पुरवार ने बताया कि इंटरमीडिएट के राज प्रजापति ने 89.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया। दीक्षा कुशवाहा 88 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहीं। हाईस्कूल की परीक्षा में संगीता गोयल व फलक खान 83 प्रतिशत अंक पाकर कक्षा में टॉप पर रहीं।
एमएलबी इंटर कॉलेज के संचालक भूपेश बाथम ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में राधा मौर्या व महक गुप्ता 92.9, तनवी गुर्जर 91.2, महनूर 90.9, परी गोस्वामी व तनवी श्रीवास्तव 86 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहीं। इंटरमीडिएट में तनाज परवीन 86, प्रखर सेंगर 85, दिव्यांश खरे 84, सपना वर्मा 83 व राजकुमार 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
