Jalaun news today ।जालौन नगर में इंस्पायर कोचिंग क्लासेस के बच्चों ने गणित विज्ञान आदि विषयों में सम्मान सहित अंक प्राप्त करके शिक्षकों का नाम रोशन किया है।
इंस्पायर कोचिंग क्लासेस के संचालक नरसिंह यादव ने बताया कि संस्था में इंटरमीडिएट की छात्रा साहिबा सिद्दीकी ने रसायन विज्ञान में 97, भैतिक विज्ञान में 92 प्राप्त किए। कुल मिलाकर 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा साहिबा ने अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इसके अलावा योगेश ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तरमिया ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कायनात ने 76 प्रतिशत तो हुमैरा ने 75 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासलि की है। उन्होंने सभी विद्यालियों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया साथ आगे और भी अच्छे से मेहनत करने की अपील की ताकि आगे जाकर वह जिस क्षेत्र में जाएं अपने परिवार और शिक्षकों का नाम रोशन करें।
जालौन की इस कोचिंग के बच्चों ने किया शिक्षकों का नाम रौशन,, माला पहनाकर किया गया सम्मानित
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews