माँ को बस पर बिठाने आये युवक से कंडक्टर ने की मारपीट,, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन नगर में ऑटो से मां को बस में बैठाने आए युवक के साथ वहां मौजूद बस कंडक्टर ने गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। जब मां ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट कर पर्स में रखे तीन हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाला निवासी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी तबियत खराब थी। उन्हें इलाज के लिए उरई जाना था। घर से उनका बेटा दिनेश उन्हें बस में बैठाने के लिए अपनी ऑटो लेकर देवनगर चौराहे तक आया था। देवनगर चौराहे पर जब वह ऑटो से उतरने लगी तभी वहां बस कंडक्टर राजू गुप्ता निवासी ग्राम अमखेड़ा वहां आ गया और बेटे को सवारी बैठाने की बात कहकर उसके साथ गाली, गलौज करने लगा। जब उसने बताया कि वह तो मां को बस में बैठाने के लिए ही चौराहे तक छोड़ने के लिए आया था। इस पर उत्तेजित होकर उसने मारपीट शुरू कर दी। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं उसके पर्स में इलाज के लिए रखे तीन हजार रुपये भी छीन लिए। मारपीट होते देख जब आसपास के लोग आए तो शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment