Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में हथना खुर्द के गैर आबाद गांव हालेपुर में अधिकांश कृषकों की खेती है। पिछले वर्ष चकमार्ग के निर्माण के बाद पुलिया का निर्माण नहीं कराने से खेतों में जलभराव हो जाता है। जिससे फसलें नष्ट हो जाती हैं। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर चकमार्ग पर पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना खुर्द निवासी किसान लोकेंद्र सिंह, भगवान सिंह आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि हथना खुर्द गांव के अधिकांश किसानों की खेती हालेपुर गांव में है। यह गांव गैर आबाद है। पिछले वर्ष प्रधान ने यहां चकरोड का निर्माण कराया था। चकरोड के निर्माण के दौरान ही वहां पुलिया का आवश्यकता थी। ताकि बारिश के मौसम में पानी निकल सके और जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके बाद भी इस चकरोड पर पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया। जिसके चलते बारिश के मौसम में चकरोड के चलते खेतों में पानी भर जाता है। पानी भरने से किसानों की फसल नष्ट हो जाती थी। पिछले वर्ष कई किसानों की फसल पानी भरने के चलते नष्ट हो गई थी। इस वर्ष भी यही हाल है। यदि इस चकमार्ग पर पुलिया का निर्माण करा दिया जाता है तो बारिश का पानी इस पुलिया से होकर निकल जाएगा और किसानों की फसल भी नष्ट नहीं होगी। पीड़ित किसानों ने जनहित में चकरोड पर पुलिया का निर्माण कराने की मांग एसडीएम से की है।
